बुधवार, 30 नवंबर 2016

गुजरात में कमजोर शासक और बहुत ही कमजोर विपक्ष

शासक के लिए मुश्किल भरे दिन थे लेकिन कांग्रेस बाजी नहीं जीत सकी। गुजरात के स्थानिक चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई। जाहिर है कि पिछले तीन सालों से गुजरात मोदी के प्रभाव से दूर था और कम समय में गुजरात ने दो मुख्यमंत्री देखें। पार्टी में अभी भी लडाई जारी है...दूसरी चुनौतियां भी मुंह फाडे खडी है। इतना कम था कि नोटबंदी जैसे केन्द्र के निर्णय से आम जनता को परेशानी झेलनी पडी। ऐसे मुश्किलों से भरे दिन में विपक्ष को चाहिए कि वे शासक पक्ष पर हावी हो जायें। लेकिन कांग्रेस लोगों में विश्वास नहीं जगा पाई। कमाल की बात तो यह है कि इतनी बार मुंह की खाने के बाद भी जस-के-तस रहे है। गुजरात के कांग्रेसी नेता सिर्फ गांधीनगर में बैठे-बैठे केन्द्र को कोसते रहते है। उनके पास ओर क्या उम्मीद की जा सकती है भला ! गुजरात में भाजपा का जय-जयकार हुआ... भाजपा सरकार जनहित के कदम उठाने में विफल रही है। विपक्ष की कमजोरी का फायदा उठाकर भाजपा मजे ले रही है। अभी भी वक्त है कि, कांग्रेस आक्रमकता के साथ जनता के प्रश्नों पर अपनी लडाई से जनविश्वास को केन्द्रित करें। सिर्फ बयानबाजी से कांग्रेसी नेताओं ने अपने परिवारजनों के वोट भी गवा दिये है। ऐसी स्थिति में भाजपा को बहुत बडा मौका मिला है। विपक्ष की कमजोरी से मिलने वाला गौरव गौरव नहीं है।
जय हिंद।

कोई टिप्पणी नहीं: